The Family Man विवाद पर Manoj Bajpayee ने तोड़ी चुप्पी, बैन की मांग पर दिया ये जवाब
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और समंथा अक्कीनेनी स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. सीरीज पर आरोप है कि इसमें ईलम तमिलों को गलत तरीके से दिखाया गया है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. यही कारण है कि ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही इस वेब सीरीज को बैन किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है.
मनोज बाजपेयी ने दी है सफाई
इस वेब सीरीज में लीड रोल प्ले कर रहे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अब एक इंटरव्यू में इस मामले पर सफाई दी है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा, ‘हमारी टीम में जो मेन लीडर हैं, जो लीड कर रहे हैं इस शो को, खासकर कि सीजन 2 को, ये ज्यादातर तमिल हैं. तमिलों के हितों की रक्षा के बारे में उनसे बेहतर कौन सोच पाएगा?’
तमिलों के प्रति दिखाया सम्मान
मनोज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि उनसे बेहतर कोई हो सकता है. वो लोग ही इस शो को लीड कर रहे हैं, उन्होंने इस शो को बनाया है और उन्होंने इस शो के लिए हर संभव कोशिशें की हैं ताकि तमिल संस्कृति और सभ्यता के प्रति सम्मान दिखाया जा सके.’ मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने सभी लोगों से इस शो को देखने की अपील की है.
सीरीज पर फक्र महसूस होगा
उन्होंने कहा, ‘आपको इस शो पर बहुत फक्र महसूस होगा. ये इकलौती सीरीज है जो विविधता में यकीन रखती है.’ उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में भी बहुत से मलयालम कलाकारों को दिखाया गया था. जबकि इस नए सीजन में बहुत सारे तमिल कलाकार हैं. मनोज ने कहा, ‘प्लीज इस शो को देखिए और आपको इस पर बहुत फक्र महसूस होगा.’
More Stories
पहले से भी ज्यादा मजेदार होगी भागम भाग 2
मुंबई /अनिल बेदाग : अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की मुख्य भूमिकाओं वाली भागम भाग को निर्देशक प्रियदर्शन की...
श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज से 80 करोड़ की ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज
लखनऊ/मुंबई अनिल बेदाग: श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज से ₹80 करोड़ की ठगी और ब्लैकमेलिंग के मामले में नागी रेड्डी और...
आशीर्वाद लेने पहुंचे गोल्डन टेंपल पहुंचे रणवीर सिंह और निर्माता आदित्य धर
मुंबई /अनिल बेदाग: पावरहाउस रणवीर सिंह और प्रशंसित फिल्म निर्माता आदित्य धर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म के अगले शेड्यूल को...
यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य लाखों मवेशियों को मीथेन-घटाने वाला चारा पूरक उपलब्ध कराना है
यह एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप यूपीएल की बाजार पहुंच और सीएच4 ग्लोबल के समुद्री शैवाल आधारित चारे के योजक, मीथेन टेमर™ को एक साथ लाने का सार्थक प्रयास है, ताकि भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों को लक्षित किया जा सके। मुंबई : टिकाऊ कृषि समाधानों के वैश्विक प्रदाता यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने आज घोषणा की है कि उन्होंने एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सीएच4 ग्लोबल के मीथेन-घटाने वाले पशु चारे के सप्लीमेंट को प्रतिदिन लाखों मवेशियों तक उपलब्ध कराना है। इस बहु-चरणीय और बहु-वर्षीय समझौते के तहत, यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों के लिए एक विस्तृत रोडमैप विकसित करेंगे। ये देश दुनिया की 40% से अधिक मवेशी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सहयोग प्रत्येक बाजार में सीएच4 ग्लोबल के मीथेन टेमर™ पशु चारे के सप्लीमेंट को वितरित करने के लिए विशिष्ट व्यावसायिक मॉडल स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र को पर्यावरण-अनुकूल चारे के माध्यम से अपने उत्सर्जन को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाना है। सीएच4 ग्लोबल का प्रमुख प्रोडक्ट मीथेन टेमर™, नवाचार, टिकाऊ व बेहतर मवेशी फ़ीड सप्लीमेंट है, जो पूर्णतया एस्परैगॉप्सिस नमक समुद्री शैवाल के उपयोग से निर्मित है। अध्ययनों से पता चला है कि अनुशंसित तरीके से उपयोग किए जाने पर यह मवेशियों से निकलने वाले एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन को 90% तक कम कर सकता है। पशुपालन से होने वाला एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में एक बड़ा योगदानकर्ता है और यह मानव-जनित मीथेन का सबसे बड़ा स्रोत है। तैयार किया गया सप्लीमेंट मीथेन टेमर™ को यूपीएल के मौजूदा फ़ीड फ़ॉर्मूलेशन के साथ एकीकृत करेगा, जो लक्षित भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के गहन बाज़ार ज्ञान, ग्राहक संबंधों और वितरण नेटवर्क का लाभ उठाएगा। यूपीएल के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, जय श्रॉफ ने कहा: “हमारे OpenAg उद्देश्यों में सहयोग को प्रगति का केंद्र माना गया है, और इस साझेदारी के माध्यम से हम यह दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहते हैं कि कृषि कैसे ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के प्रयासों में योगदान दे सकती है। मीथेन, CO2 की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक हानिकारक है और हालिया रिपोर्टों में इसके स्तर को 8 लाख वर्षों में सबसे अधिक पाया गया है। इसलिए, इसे कम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह पहल स्थायी तौर पर पशुपालन उद्योग के लिए एक नया मॉडल प्रस्तुत करेगी जिसे वैश्विक स्तर पर अपनाया जा सकता है और उद्योग को ग्रीनहाउस गैसों के लिए नेट-जीरो लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी।“ सीएच4 ग्लोबल के अध्यक्ष और सीईओ, स्टीव मेलर ने कहा, “हम मीथेन टेमर™ को वैश्विक स्तर पर अपनाने में तेजी लाने के लिए यूपीएल जैसे मार्केट लीडर्स के साथ साझेदारी करने को लेकर रोमांचित हैं। प्रमुख बाजारों में यूपीएल की व्यापक उपस्थिति और किसानों के साथ उनके भरोसेमंद संबंध उन्हें हमारे लिए आदर्श साझेदार बनाते हैं, क्योंकि हम एंटेरिक मीथेन रिडक्शन सॉल्यूशंस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के अपने प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।“
प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद
मुंबई /अनिल बेदाग : प्रिंस युवराज के पांचवे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी व परोपकारी हस्ती...
मानुषी छिल्लर अपने पहले लाइव प्रदर्शन से आईएफएफआई के मंच पर लगाएंगी आग
मुंबई /अनिल बेदाग: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में अपना पहला लाइव...