September 28, 2024

कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में दो स्वदेशी टीके का निर्माण बड़ी उपलब्धि : अरुण साव


बिलासपुर. कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में दो स्वदेशी टीके का निर्माण बड़ी उपलब्धि है टीके के निर्माण के कारण ही देश इस महामारी के खिलाफ मजबूती से मुकाबला कर रहा है। उक्त विचार सांसद अरुण साव ने कोविड 19 की चुनौती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुकाबला करना राष्ट्रीय विषय पर आयोजित एक सेमिनार में कही। अधिवक्ताओं के लिए आयोजित इस सेमिनार को संबोधित करते हुए सांसद अरुण साव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक महामारी कोरोना का मजबूती से मुकाबला किया है। दो स्वदेशी टीके का निर्माण एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही है। आज भी दुनिया में सर्वाधिक टीके का निर्माण एवं टीकाकरण हमारे देश में हो रहा है, जिस प्रकार दुसरी लहर के दौरान आक्सीजन की आपुर्ति दवाइयों का निमॉण वेंटिलेटर आक्सीजन कंसटेटर आदि की आपुतिॅ में सारे संसाधनों का उपयोग कर लोगो को मदद पंहुचाई गई।


वह अदभुत एवं उल्लेखनीय है देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर मजबूती के साथ मुकाबला किया है इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी गुप्ता रणवीर सिंह मरहास संतोष सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भी अपने विचार रखे। सेमिनार का संचालन यशवंत सिंह ठाकुर ने एवं आभार प्रदर्शन संजीव पांडे ने किया। इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, एमपी भाटिया, राजेश केशरवानी, ए.एस. कछवाहा, सुनील काले, अरूण सिंह ठाकुर, भुपेद्र सिंह ठाकुर, अन्नपुर्णा तिवारी, सुनिता सिंह, सुनीता मानिकपुरी, अखिलेश कुमार, निरज शर्मा, राकेश मिश्रा, विनय वर्मा, विवेक शर्मा, अनिल पांडे, मनोज मिश्रा, रघुवीर सिंह, अजीत सिंह, हेमंत केशरवानी, गोपाल यादव, राकेश झा, रघुवीर बाजपेयी, राजकुमार गुप्ता, उमाकांत चंदेल, सुखीराम साहू, सतीश गुप्ता, मोनु रजक, डॉ सौरभ पाण्डेय, आंनद गुप्ता, अभिजीत सरकार, अनुपम दुबे, शरद चंदेल, विनय बहादुर दुआ, चंद्रवशी रामायण साहु, विश्वजीत, शोभा कश्यप, भास्कर पयासी, कुंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कवासी लखमा मातृशक्ति के विरूद्ध अभ्रद भाषा के लिए माफी मांगें : भाजपा महिला मोर्चा
Next post सिम्स के टीकाकरण केन्द्र में हंगामा : सुरक्षा कर्मियों पर लग रहा टोकन में हेराफेरी का आरोप
error: Content is protected !!