November 22, 2022
सिरगिट्टी में 10 लाख रुपए से होंगे कई विकास कार्य, महापौर रामशरण व सभापति नजीरुद्दीन ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 12 बूढ़ादेव नगर सिरगिट्टी में 10 लाख रुपए से कई विकास कार्य होंगे। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने मंगलवार को इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। जोन क्रमांक 2 स्थित बूढ़ादेव नगर के कई मोहल्ले में जर्जर सड़क, नाली नहीं होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है। पाइप लाइन विस्तार नहीं होने के कारण नागरिकों को दूर से पानी लाना पड़ता है। इसी तरह से प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से रात के अंध्ोरे में लोगों को आवागमन करना पड़ता है। अंध्ोरा होने के कारण लोगों को कुछ अनहोनी होने का डर सताते रहता है। इन समस्याओं को वार्ड पार्षद सूरज मरकाम ने मेयर श्री यादव को अवगत कराया। मेयर के निर्देश पर नगर निगम द्बारा भ्ोजे गए प्रस्ताव को राज्य शासन ने हरी झंडी देते हुए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसमें से 4.25 लाख रुपए से मुकेश के घर से बूढ़ादेव तालाब के पीछे तक सीसी रोड, 1.34 लाख से संतोष रजक गली में सीसी रोड, 1.64 लाख से मुकेश के घर से बूढ़ादेव तालाब तक नाली, एक लाख से बूढ़ादेव नगर में पाइन लाइन विस्तार व एक लाख रुपए से बूढ़ादेव नगर में एलईडी लाइट फिटिग की जाएगी भूमिपूजन अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद पुष्पेंद्र साहू, दिनेश कक्कड़, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।