सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर बचाई जा सकती है बहुतो की जान
चेतना अंतर्गत सेंदरी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित यातायात की पाठशाला
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह का बहुउद्देशीय अभियान चेतना इन दोनों जिले में जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है इसके अंतर्गत आज यातायात के प्रभारी डीएसपी श्री शिवचरण सिंह परिहार ने बताया कि आज सेंदरी के स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात की ओर से उमाशंकर पांडे ने यातायात की वृहद पाठशाला का आयोजन किया, इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारियां देते हुए बताया कि यदि सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद की जाए तो बहुतों की जान बचाई जा सकती है क्योंकि दुर्घटना के बाद का एक घंटा स्वर्णकाल माना जाता है यदि इसमें आहत को तत्काल इलाज मिल गया तो उसके बचने की संभावना बहुत अधिक होती हैl इसके साथ ही पांडे ने बड़े रोचक अंदाज में कविता आदि के माध्यम से विद्यार्थियों के बड़े समूह को सड़क सुरक्षा से जुड़ी बहुत बारीक बारीक जानकारियां दीं ।इसके अंतर्गत सड़क में चलने के नियम, यातायत संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण, निवारण, नवीन मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-सा द गुड सेमी रिटन की भी जानकारी दी। उपस्थित छात्र-छात्राओं से यातायात संबंधी प्रश्न भी किए गए सही उत्तर बताने वाले विद्यार्थियों को मंच से संस्था की प्राचार्या के हाथों पुरस्कृत भी किया गया l कार्यक्रम के अंत में उमाशंकर पांडे ने विद्यार्थियों के समूह को यातायात के नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित जीवधरणी के प्रमुख विकास वर्मा ने नशा पर केंद्रित जानकारी बच्चों को दी , उन्होंने बताया कि नशा सब कुछ नष्ट कर देता है इससे दूरी बनाकर रखेंl कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने कहा कि आज की जानकारी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है यदि बच्चे इसका पालन करें तो हमेशा दुर्घटना से दूर रहेंगे और अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकेंगे lकार्यक्रम में लगभग350 छात्र- छात्राओं के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षाएं उपस्थित थे l