October 18, 2024

श्रमिक कल्याण के लिए श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही है कई योजनाएं

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक

बिलासपुर. जिले में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत समस्त पंजीकृत श्रमिकों हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। जिनमें श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों को प्रत्येक कक्षा व पाठ्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित है। जिसमें अध्ययनरत छात्र/छात्रा हेतु कक्षा 1 से पी.एच.डी. स्तर तक अध्ययन करने हेतु प्रत्येक वर्ष राशि 1,000 रू. से 10,000 रू. तक प्रदान की जावेगी। जिस हेतु श्रमिक 31 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन श्रमेव-जयते ऐप विभागीय वेबसाईट shramevjayate.cg.gov.in  विकासखंड स्तर में संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र एवं चॉईस सेंटर/लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों हेतु मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना जिसमें निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चों हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे पीएससी (लोक सेवा आयोग), व्यापम, एसएससी, आईबीपीएस, रेलवे, पुलिस एवं समय-समय पर जारी होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग का अवसर प्रदान किया जाता है। जिस हेतु श्रमिक/लाभार्थी ऑनलाईन आवेदन श्रमेव-जयते ऐप विभागीय वेबसाईट shramevjayate.cg.gov.in  विकासखंड स्तर में संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र एवं चॉईस सेंटर/लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ट्रक ड्राइवर से पैसा एवं डीजल लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफतार
Next post खमतराई,सरकारी जमीन खरीदी बिक्री मामला: 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर,7 की गिरफ्तारी
error: Content is protected !!