May 15, 2021
चक्रवात के चलते कई ट्रेनें रद्द

बिलासपुर. तटीय गुजरात राज्य में 17 एवं 18 मई, 2021 को चक्रवात की चेतावनी के फलस्वरूप रेलवे प्रशासन के द्धारा कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ गाड़ियों को बीच में ही समाप्त की जा रही है ।इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली दो गाड़ियों को रद्द एवं एक गाड़ी को बीच में ही समाप्त की गई है ! जिसकी जानकारी इस प्रकार है –
रद्द होने वाली गाड़ियां –
01) दिनांक 15 मई, 21 को हावड़ा से चलने वाली 09206 हावड़ा – पोरबंदर स्पेशल !
02) दिनांक 16 मई, 21 को संतरागाची से चलने वाली 09094 संतरागाची – पोरबंदर स्पेशल ।
बीच में रद्द होने वाली गाड़ी –
01) आज दिनांक 15 मई, 21 को पूरी से चलने वाली 02974 पूरी – गांधीधाम स्पेशल ट्रेन को अहमदाबाद में ही समाप्त होगी एवम यह गाड़ी अहमदाबाद एवम गांधीधाम के बीच रद्द रहेगी ।