भवन अनुज्ञा पोर्टल के आसानी से हो रहा नक्शा पास
बिलासपुर निगम में अब तक 1832 नक्शा हो चुकें है पास
शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाना नहीं पड़ता
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में अब घर या भवन का निर्माण कराना काफी आसान हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर एक बड़ी सरकारी अड़चन को दूर किया गया है। साल भर पहले शुरू की गई डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल का लाभ अब शहरवासियों को मिलने लगा है। बिलासपुर नगर निगम सीमांतर्गत इस पोर्टल के ज़रिए नक्शा पास करने 1994 लोगों ने आवेदन दिए है जिसमें से 1832 नक्शा अंतिम रूप से पास किया जा चुका है। शेष का सत्यापन कार्य जारी है।
दरअसल 22 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भवन नक्शा को पास करने की प्रक्रिया को सहज और सुगम बनाते हुए मानव हस्तक्षेप रहित भवन अनुज्ञा पोर्टल की शुरूआत की थी। पूरी तरीके से आनलाइन इस प्रक्रिया के तहत पांच हजार वर्गफीट तक के मकानों को बनाने की अनुमति महज कुछ घंटो में ही मिल जा रही है। इस पोर्टल के शुरू होने से भवन नक्शे के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल चुकी है। अब आवेदक घर बैठें ही आनलाइन सारी प्रक्रिया पूरी कर सकता है और वह भी एक निश्चित समय सीमा के भीतर।
ऐसे कराएं नक्शा पास
वेबसाइड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट निवास पास डाट काम www.niwaspass.com पर जाकर पंजीकृत आर्किंटेक्ट द्वारा निर्मित नक्शे के साथ भूमि स्वामित्व और अन्य वांछित दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन शुल्क एक रूपये का भुगतान आनलाइन करने पर भुगतान पर भवन अनुज्ञा अनुमोदित डांइग एवं रसीद एक क्लीक में जारी हो रही है।आवेदक को अंतिम देय शुल्क डिमांड की सूचना एसएमएस द्वारा डिमांड जारी होने के 30 दिनों के भीतर भुगतान की सुविधा संपूर्ण डिमांड राशि जमा होने पर साफ्टवेयर द्वारा जारी रसीद भवन अनुज्ञा का अभिन्न अंग होगा।