Mark Zuckerberg ने Facebook से पहले बनाई थी खास वेबसाइट, वो भी हुई थी पॉपुलर


नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्तमान में मार्क की कंपनी फेसबुक के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. इस कंपनी ने व्हाट्सऐप और इंस्ट्राग्राम जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स को भी खरीद लिया है. आज के इंटरनेट युग में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो, जो फेसबुक और उसके अधीन आने वाले इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल न करता हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक से पहले एक फोटो अपलोडिंग वेबसाइट बनाई थी?

यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए मार्क ने एक वेबसाइट शुरू की जिसका नाम ‘फेसमैश’ था. इस साइट में दो छात्रों की तस्वीरों की तुलना की जा सकती थी और यह पता लगाया जा सकता था कि सबसे ज्यादा सुंदर या हॉट कौन है. इस वेबसाइट से कॉलेज में काफी विवाद हो गया. स्टूडेंट्स का मानना था कि इस तरह फोटो अपलोड करना उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देना है. आपको जानकार हैरानी होगी कि ‘फेसमैश’ के यूजर्स की संख्या करीब 10 लाख तक पहुंच गई थी.

मार्क जुकरबर्ग ने हार नहीं मानी और साल 2004 में हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने दोस्तों के साथ मिलकर ‘द फेसबुक’ नाम की एक साइट  बनाई. इस साइट पर यूजर अपनी प्रोफाइल बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे. जुकरबर्ग ने कॉलेज छोड़कर अपना पूरा समय फेसबुक को दिया.

फेसबुक की पॉपलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2004 के आखिर तक तरह फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए थे. फेसबुक के पॉपुलर होने के बाद कई निवेशकों ने इस पर निवेश किया. फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग महज 23 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे.

आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित डाब्स फेरी में हुआ था. मार्क जुकरबर्ग का पूरा नाम मार्क इलिएट जुकरबर्ग है, लेकिन लोग उन्हें प्यार से मार्क बुलाते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!