दिल्ली की तरह शहीद जवानों को मिले एक करोड़ मुआवाजा
बिलासपुर. स्थानीय मुद्दो को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उज्जवला कराड़े आप की बात आप के साथ पदयात्रा के चौथे दिन
पदयात्रा को जनता का अपार समर्थन मिला आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर में गंदगी और भ्रष्टाचार स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जिले में गुंडाराज माफिया राज के खिलाफ़ पदयात्रा निकाल रही है। पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग गुंडागर्दी सहित विभिन्न कमियों को दूर करना है। आज पदयात्रा के दौरान यूवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि
कहा की इस बार बिलासपुर में में बदलाव की आहट दिख रही है। जनता भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। प्रदेश में करोड़ों के घोटाले की खबर आ रही है ।
OBC विंग प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश अध्यक्ष कमल कांत साहू ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जिस तेजी से बिलासपुर का अपराध ग्राफ बढ़ा है। इतना अपराध पिछले बीस सालों में नही देखा गया है। अवैध रेत उत्खनन, भू-माफियाओं की मनमानी से यहां की जनता त्रस्त हो गई है। उज्जवला ने कहा कि बिलासपुर की जनता ने दोनों पार्टियों का कार्यकाल देखा है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद जिस गति से बिलासपुर का विकास होना था। उस तेजी से विकास नहीं हो पाया है। आज की पदयात्रा में डॉक्टर कुछ बोला नहीं सैनिकों को 1करोड रुपए मुआवजा देने की मांग रखी और कहा कि जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार शहीद होने वाले सैनिकों को एक करोड रुपए मुआवजा देती है छत्तीसगढ़ में भी अपनी जान गवाने वाले सैनिकों को 1करोड रुपए मुआवजा देना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि जनता आने वाले चुनाव मैं इन दोनों पार्टियों को माफ़ नहीं करेगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी आएगी जनता को छलने का काम कर रही है उन्होंने कहा की इस बार बिलासपुर में गंदगी और भ्रष्टाचार का सफ़ाया जनता अपने वोट देकर करेगी। बिलासपुर में विकास के आड़ 10 प्रतिशत की दलाली खाने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है। चुनावों में जनता सब कुछ देख कर जाति धर्म से ऊपर उठ कर वोट करेगी।
जनता स्वच्छ और सुंदर राजनीति की जनक आम आदमी पार्टी को चुनने जा रही है। इस बार छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों को पटखनी देगी।
इन क्षेत्रों से होकर निकली पदयात्रा
पदयात्रा के चौथे दिन पदयात्रा सत्यम टॉकीज चौक से मगरपारा, तालापारा होते हुए गदा चौक, गदा चौक से मैग्नेटो मॉल, विद्यानगर होते हुए सीएमडी चौक पहुंची जहां शहीद अमर जवान को श्रद्धांजलि देकर यात्रा का समापन हुआ
पदयात्रा में इनकी रही उपस्थिति आज पदयात्राडॉक्टर उज्वला कराडे
प्रदेश संयुक्त सचिव, रविंद्र सिंह ठाकुर ,प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,कमल कांत साहू
प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, धरम भार्गव ,प्रदेश अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ ,गोपाल यादव , प्रदेश संयुक्त सचिव ओबीसी प्रकोष्ठ ,संतोष मेश्राम , प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ , सुरेश दिवाकर लोकसभा अध्यक्ष बिलासपुर, मोहित यादव लोकसभा सचिव बिलासपुर , खगेश चंद्राकर जिलाध्यक्ष बिलासपुर ,प्रमोद पटेल जिला सचिव बिलासपुर , राकेश यादव जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ बिलासपुर , हीरो देव सोनवानी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बिलासपुर राकेश लोनिया जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर, देवेंद्र कुर्रे ,जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , लिलावति लहरे जिला उपाध्यक्ष महिला विंग अनुभा शर्मा प्रदेश सहसचिव महिला विंग , गुलाम गौस, जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,सनत कुमार गोयल , ब्लॉक अध्यक्ष , नेहा अली , ब्लॉक अध्यक्ष बिलासपुर विधानसभा रेखा भंडारी ब्लॉक अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।