90 वें शहादत दिवस के अवसर पर देश के 1500 शहरों में किया जाएगा सामूहिक रक्तदान


नोएडा. हर वर्ष भारत मे लगभग 1 करोड़ 40 लाख यूनिट की जरूरत होती है विभिन्न कारणों से जिसमे दुर्घटना और बीमारियां मुख्य कारण होती है, उसमें 1 करोड़ 20 लाख यूनिट का इंतजाम तो हो जाता है पर उसके विपरीत फिर भी 20 लाख से ज्यादा ब्लड यूनिट की कमी रहती है वही इस वर्ष कोविड के उपरांत ब्लड देने वालो की संख्या में लगातार गिरावट आई है। भारत जैसे विशाल देश मे जहा 125 करोड़ से ज्यादा लोग है वहा युवाओं की संख्या 60 करोड़ से ऊपर होने के बावजूद भी 1 करोड़ 40 लाख तक ब्लड यूनिट प्राप्त भी मुश्किल सा है, जो कि देश के युवाओं का 2.33 प्रतिशत है। रक्तदान के बारे में समाज में बड़ी बड़ी भ्रंतिया फैली हुई है ऐसे में लोगो के द्वारा जागरूकता फैलाते हुए भारतवर्ष के शूरवीर शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जी से प्रेरणा लेते हुए उनके 90वे शहादत दिवस पर निफा (national integrated forum of artist and activitist) के मार्गदर्शन में 7 एक्स वेलफेयर टीम, ग्लोबल फाउंडेशन संयुक्त प्रयास व रोटरी ब्लड बैंक की मदद से और संवेदना शब्द से प्रेरणा लेते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च सुबह 9:30 बजे से कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 119 में किया जा रहा है। इस अभियान की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी और पूरे भारतवर्ष में 1500 शहरों में एक साथ इसका आयोजन करके 90 हजार से ज्यादा ब्लड यूनिट्स इकट्ठा की जाएगी। नोयडा के सभी सामाजिक संघठन, प्रशासनिक अधिकारियो व नोयड़ावसियों से निवेदन है कि सभी मिलकर इस रक्तदान अभियान में हिस्सा लेकर इसे सफल बनायें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!