विशाखापत्तनम में एक घाट पर लगी भीषण आग, 15 लोगों की तलाश
विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक घाट पर आग लगने से मछली पकड़ने वाली 35 नौकाएं जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने उन 10-15 लोगों की तलाश शुरू कर दी है, जो कथित रूप से एक नौका पर पार्टी कर रहे थे।
नौकाओं पर रखे रसोई गैस सिलेंडरों में हुए धमाके
घटना की सूचना मिलते ही शहर भर से अग्निशमन की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा नौसेना की अग्निशमन नौका की मदद से फोम और रेत छिड़ककर आग पर काबू पाया गया। पॉल ने बताया कि शुरुआत में दमकल की गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकी, क्योंकि लगभग हर नौका में डीजल और रसोई गैस सिलेंडर थे। प्रत्येक 10 से 15 मिनट पर नौका पर रखे सिलेंडरों में विस्फोट हो रहा था।
लाखों की नौकाएं, हजारों लीटर था डीजल
विशाखापत्तनम के जोन दो के पुलिस उपायुक्त आनंद रेड्डी ने कहा कि तेज हवा चल रही थी, जिससे फाइबर (प्लास्टिक) से बनी नौका और आसपास खड़ी नौकाओं में आग तेजी से फैल गई। रेड्डी ने कहा, इनमें से कई नौकाएं 5,000 लीटर तक डीजल वाली भी हैं, क्योंकि मछुआरे हफ्तों तक समुद्र में रहते हैं। कई नौकाएं एलपीजी सिलेंडरों से भी लदी होती हैं, जिनका उपयोग मछुआरे खाना पकाने के लिए करते हैं। आनंद रेड्डी ने कहा कि अनुमान के मुताबिक, प्रत्येक नौका की कीमत 35 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है। पुलिस ने दुर्घटनावश आग लगने का मामला दर्ज किया है।