December 29, 2025
एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
चंडीगढ़. टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में रविवार देर रात आंध्र प्रदेश के एलामंचिली के पास भीषण आग लगने से एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा आधी रात के बाद करीब 1:30 बजे हुआ, जब ट्रेन आंध्र प्रदेश के एलामंचिली के पास से गुजर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में रेलवे सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ट्रेन के पैंट्री कार से सटे B-1 और M-2 एसी कोच में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। लोको पायलटों ने धुआं और आग देखते ही तत्काल ट्रेन को रोक दिया। हालांकि, जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं, तब तक दोनों एसी कोच पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। कोचों में घना धुआं भर जाने से यात्रियों में भगदड़ मच गई और कई यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूद गए।


