January 27, 2026
दो गोदामों में भीषण आग, आठ की मौत
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में दो सटे हुए गोदामों में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आग पर काबू पाने और बचाव कार्य चौबीस घंटे बाद भी पूरी तरह समाप्त नहीं हो सका है।
यह आग सोमवार तड़के करीब तीन बजे कोलकाता के बाहरी इलाके नजीराबाद में स्थित दोनों गोदामों में लगी। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। दमकल विभाग की बारह गाड़ियों को तुरंत मौके पर लगाया गया और करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काफी हद तक नियंत्रित किया गया। इसके बावजूद जले हुए ढांचों के कई हिस्सों में आग के सुलगते हुए स्रोत बने रहे।


