ट्रेलर ड्राइवर से लूटपाट की मास्टरमाइंड युवती हुई गिरफ्तार

बिलासपुर. ट्रेलर ड्राईव्हर से लुटपाट करने वाले एक और आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा  गिरफतार किया गया है।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.08.2022 को प्रार्थी (ट्रेलर ड्राईव्हर) नासीर अंसारी पिता सिराजुद्दीन अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा (झारखण्ड) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 101/08/2022 को रात्रि में एक मोबाईल व जेब में रखे पर्स जिसमें 5000 रूपये, लाईसेंस व अन्य कागजात को लुट लिये। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर 1 आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अन्य आरोपियों का पतासाजी कर मामले में संलिप्त एक महिला आरोपी को कुसमुंडा थाना प्रभारी एवं स्टॉफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में महिला ने बताया कि महिला द्वारा उक्त ट्रक को इशारा कर रुकवाया गया एवम अपने दोनों साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया मामले में एक अन्य आरोपी की पतासाजी जारी है.
गिरफ्तार आरोपिया 
1. आरती कर्ष पति परदेशीराम कर्ष उम्र 30 वर्ष निवासी लक्ष्मण नाला वार्ड क्र. 58 कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!