पटियाला हिंसा की साजिश रचने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला (Patiala violence) में भड़की हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. खलिस्तानियों ने पटियाला में हिंसा की तैयारी पहले से कर रखी थी. हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh Parwana) के 22 अप्रैल के वीडियो से इसका खुलासा हुआ है. वीडियो में परवाना खुलेआम हिंसा की धमकी देता दिख रहा है. इसके साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहा था. पुलिस ने मोहाली से बरजिंदर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पटियाला हिंसा के आरोपी का वीडियो आया सामने

मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह चंडीगढ़ एयरपोर्ट की ओर जा रहा था, तभी पटियाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बरजिंदर सिंह परवाना का हिंसा के बाद मुंह छुपा कर भागने का वीडियो भी सामने आया है. किसान आंदोलन में बरजिंदर शामिल था. 29 अप्रैल को पटियाला में खालिस्तान विरोधी रैली के दौरान हुई हिंसा में मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना का एक अहम वीडियो सामने आया है. बरजिंदर पर आरोप है कि उसने हिंसा के समय सिख पक्ष के लोगों को को भड़का कर मंदिर की ओर भेजा था.

SSP ऑफिस के बाहर धमकी दे रहा है बरजिंदर

बरजिंदर सिंह परवाना वीडियो में पटियाला SSP ऑफिस के बाहर खलिस्तान विरोधी रैली होने पर हिंसा की धमकी देता दिखाई दे रहा है. वीडियो में बरजिंदर कह रहा है कि अगर 29 को खालिस्तान विरोधी रैली हुई तो ठीक नही होगा. हम घर वालों को बता कर आएंगे की अगर वापस आ गए तो उनके कर्म नहीं आये तो उनके कर्म.

वीडियो में बरजिंदर यह भी कह रहा है कि SSP पटियाला द्वारा खालिस्तान विरोधी रैली को इजाजत ना देने के फैसले से वो संतुष्ट है, लेकिन 29 को तैयारी पूरी रखी जाएगी.

हिंसा के दिन का भी आया वीडियो सामने

इसके अलावा आरोपी बरजिंदर का 29 अप्रैल को हिंसा के दिन का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बरजिंदर मोटरसाइकिल पर बीच मे मुंह छुपाये बैठा है और भाग रहा है. उसके साथ मे 2 अन्य साथी भी हैं.

किसान आंदोलन में भी शामिल था आरोपी

पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवान की फेसबुक प्रोफाइल खंगालने के बाद zee news को उसकी सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर मौजूदगी की तस्वीरें भी मिली हैं. सितंबर 2021 में उसके फेसबुक पेज पर अपलोड की गई तस्वीर में बरजिंदर वो किसान प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा हुआ है और एक तस्वीर में उसे किसान प्रदर्शनकारी भगवा कपड़ा उढ़ा कर सम्मानित कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!