मस्तूरी विधायक ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन भुरकुंडा के ग्रामीणों को लाखों के विकास कार्यों की सौगात

बिलासपुर. मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुरकुंडा में मस्तूरी विधायक ने लगभग 75.56 लाख रुपये से स्वीकृति विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया । विधायक बांधी ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी, जिसको देखते हुए ग्रामीण जनों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत भुरकुंडा में सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य , सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, अमृत सरोवर गहरीकरण , मुरमीकरण भुरकुंडा से गोडाडीह, सोढाडीह पहुंच मार्ग भूमिपुजन , नाली निर्माण कार्य , बीडीसी भवन , बोर खनन का भूमिपूजन किया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती किरण यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर, अशोक दिनकर सभापति जनपद पंचायत मस्तुरी, द्वारिका टण्डन विधायक प्रतिनिधि, ब्राम्हणी भैना सरपंच ग्राम पंचायत भुरकुंडा, हेमलाल साहू उपसरपंच, राम प्रसाद भैना, राजू टण्डन, माखन भैना, पवन, राजेंद्र साहू, राज कुमार भैना, मनोहर यादव, खेलन बंजारे, कमल कैवर्त उपसरपंच ग्राम पंचायत भरारी, ज्ञानचंद राज सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थिति रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!