मस्तूरी विधायक डॉ. बांधी ने किया गोंडवाना समाज सहित केंवट समाज के सामुदायिक भवन का लोकर्पण
बिलासपुर. मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दी। इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए भाजपा को जीताने जनसंपर्क तेज किया। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही हैं। मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी मतदाताओं के बीच पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। सबसे सक्रिय विधायकों की गिनती में आने वाले डॉ. बांधी के लिये क्या चुनाव और क्या आम दिन अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले विधायक डॉ. बांधी पिछले कई वर्षो से मस्तूरी क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। सभी के सुख दुख में शरीक होने वाले विधायक मस्तूरी क्षेत्र में डाक्टर साहब के नाम से चर्चित है। सरल व कोमल विधायक सहज ही रूप से अपने आप को ग्रामीण की बीच मिला लेते है। वही एमबीबीएस डाक्टर होने के बाद भी उनका पहना भी ग्रामीणों जैसा ही है। पेट शर्ट और गले में गमछा रखना नहीं भूलते हैं। डॉ. विधायक जिसके कारण ग्रामीण भी अपनी बात उनके सामने रखने में हिचकिचाते नहीं है। और सहज रूप से अपनी बात विधायक के सामने रख देते है।
रविवार को मस्तूरी क्षेत्र के विधायक ने जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की वही ग्रामीणों को सामुदायिक भवन व सीसीरोड निर्माण की सौगात दी। शिव टिकारी में गोड़वाना समाज, और केवट समाज द्वारा लम्बे समय से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। इस पर विधायक द्वारा समाज को सामुदायिक भवन की सौगाद दी। जिससे अब समाज के लोगों को सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भवन की कमी महसूस नही होगी और वे सामुदायिक भवन में अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे।
इसके बाद डॉ. बांधी ग्राम लोहरसी, कुकुरदी कला और फोदी पाली में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान डॉ. बांधी ने ग्रामीणों से कहा कि सीसी रोड निर्माण से जहां गांव वालों को बरसात में पानी भराव व कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। सीसी रोड नहीं होने के कारण घरों के बाहर बनी नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। जिसके कारण गढ्ढे व सड़क पर पानी का भराव हो जाता है जो मच्छर कीड़े को जन्म देते है। इसके साथ ही दिन भर सड़क पर पानी भरा रहता है। अब सीसी रोड बनने से गांव वालों को इससे छुटकारा मिलेगा। गांव कुकुरदी कला में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बांधी ने कहा कि अब आप सबको मालूम है कि चुनाव का समय नजदीक आ गया है। और जल्द ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। और मुझे बोलने व बताने की जरूरत नहीं है कि आप मनला कोन ला वोट देना है। चुनाव में कमल के बटन ला दवाना है