September 15, 2022
मस्तूरी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा
बिलासपुर. नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उ म नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश कांत के द्वारा हमराह स्टॉप ग्राम सरगवा जाकर कृष्ण कुमार मधुकर के घर में रेड करवाई किया ।जिसके घर से देसी प्लेन शराब एवं अंग्रेजी गोवा शराब एवं शिव कुमार मधुकर के पास शराब पीने/ पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराना पाया गया जो कृष्णा कुमार के विरुद्ध आबकारी एक्ट धारा 34. (2).59(क )के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जो न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है एवं शिव कुमार के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया ।