मस्तूरी पुलिस ने पामगढ़ जा रही टाटा जेस्ट कार से ढाई लाख किया  जब्त

बिलासपुर . पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है।  थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक रविन्द्र अनन्त के द्वारा मस्तूरी टीम के साथ रायगढ़-बिलासपुर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिग किया जा रहा हैं।आज दिनांक 10.09.2023 के वाहन चेकिंग दौरान टाटा जेस्ट कार क्रमांक CG 12 AN 9959 जो बिलासपुर से पामगढ़ जा रहा था कि चेकिग दौरान उक्त कार में 500-500 सौ रूपये के पांच बंडल सामने की डिक्की में रखा हुआ मिला। उक्त रकम के संबंध में कार के ड्रायवर से पूछताछ करने पर उक्त रुपये के स्रोत के संबंध में कोई ठोस जानकारी नही दिया गया। उक्त रकम की गिनती करने पर 250000 रुपए (दो लाख पचास हजार रुपये) होना पाया गया।उक्त रकम को जप्त मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। चूंकि राज्य में एक महीने पश्चात अगामी विधान सभा चुनाव संपन्न होना हैं । उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!