November 24, 2024

मौनी अमावस्या : आज के दिन भूलवश भी न करें ये गलतियां, जिंदगी में ला सकती हैं बड़ा संकट

नई दिल्‍ली. आज यानी कि 1 फरवरी को मौनी अमावस्‍या मनाई जा रही है. इसे माघी अमावस्‍या भी कहते हैं. सारी अमावस्‍या में मौनी अमावस्‍या को बहुत अहम माना गया है. इस दिन स्‍नान, दान और भगवान विष्‍णु की पूजा करने से बहुत पुण्‍य मिलता है. मान्‍यता है कि मौनी अमावस्‍या को पूरे दिन मौन रहने से मुनि पद मिलता है. धर्म-शास्‍त्रों और ज्‍योतिष में मौनी अमावस्‍या के लिए कुछ खास नियम बताए हैं. इन नियमों का पालन न करने से बहुत पाप लगता है और कई कष्‍ट भोगने पड़ते हैं.

आज के दिन गलती से भी न करें ये काम 

मौनी अमावस्‍या के दिन कुछ कामों को करने की सख्‍त मनाही की गई है. लिहाजा इन्‍हें करने से बचें.

– मौनी अमावस्‍या का व्रत करने वाले लोग ना ही बिस्‍तर पर सोएं और ना ही तकिया का उपयोग करें. आज वे जमीन पर सोएं.

– अमावस्‍या के दिन सुई-धागे का उपयोग न करने की परंपरा है. लिहाजा आज इसका उपयोग करने से बचें.

– आज के दिन भोजन में नमक का उपयोग न करें. संभव हो तो केवल फल और मीठी चीजें ही खाएं.

– अमावास्‍या के दिन सुनसान जगहों पर जाएं क्‍योंकि मौनी अमावस्‍या पर कई नकारात्‍मक शक्तियां रात के अंधेरे में सक्रिय हो जाती हैं. खासतौर पर श्‍मशान घाट और कब्रिस्‍तान में न जाएं.

– मौनी अमावस्‍या के दिन किसी संत-महात्‍मा, भिक्षुक या गरीब का अपमान करना जिंदगी में संकट ला सकता है. आज के दिन इन लोगों को अपनी सामर्थ्‍यनुसार दान दें.

– वैसे तो मौनी अमावस्‍या को पूरे दिन मौन रहें. यदि ऐसा संभव न हो तो भी किसी को अपशब्‍द तो गलती से भी न कहें.

– नॉनवेज और शराब का सेवन न करें. किसी तरह का कोई नशा न करें.

– पति-पत्‍नी ब्रम्‍हचर्य का पालन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खो गया है आपका Smartphone? फॉलो करें ये ट्रिक्स, बंद फोन भी हो जाएगा ट्रैक, जानिए
Next post घर की इस दिशा में रखें सजावटी सामान, तुरंत होगा मां लक्ष्मी का वास, रहेंगे खुशहाल
error: Content is protected !!