UP चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, BSP करेगी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन


लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा फैसला किया है. बीएसपी ब्राह्मण समाज के मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन (Brahmin Sammelan) का आयोजन करेगी. बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र इस ब्राह्मण सम्मेलन की अगुवाई करेंगे.

2022 के लिए सोशल इंजीनियरिंग

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) से खास बातचीत में कहा कि ‘बीएसपी हमेशा ब्राह्मणों को सम्मान देती है और हमारा नारा रहा है- सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’. सतीश मिश्र ने कहा कि अयोध्या में बजरंग बली के दर्शन कर ब्राह्मण सम्मेलन की शुरूआत करेंगे. अयोध्या के बाद जहां जहां ब्राह्मण सम्मेलन होना, उनकी तारीख अभी तय की जा रही है.

इलेक्शन मोड में BSP

बीएसपी के इस बड़े अभियान यानी ब्राह्मण सम्मेलन की अगले हफ्ते अयोध्या से होगी. बीएसपी का ब्राह्मण सम्मेलन 2007 के चुनावी अभियान के तर्ज पर होगा. शुक्रवार को लखनऊ में पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा ब्राह्मण नेता और कार्यकर्ता बीएसपी दफ्तर पहुंचे थे जहां आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि बीएसपी साल 2022 की चुनावी तैयारी के लिए 2007 के फॉर्मूले पर वापस लौट रही है. जिसके तहत बीएसपी दलित-ब्राह्मण-ओबीसी वाले पुराने फॉर्मूले के साथ चुनावी समर में उतार सकती है.

सतीश चंंद्र मिश्र ने संभाली कमान

ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज 23 जुलाई से अयोध्या में शुरू होगा. जिसके लिए पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण नेताओं ने आयोजन का खाका तैयार कर लिया है. गौरतलब है कि अपनी सोशल इंजीनियरिंग के दम पर बीएसपी प्रमुख यूपी की सत्ता पर राज कर चुकी हैं. यूपी में ब्राह्मण वोट बैंक इस बार निर्णायक भूमिका में होगा, अब देखना होगा कि 2022 के चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं का आशीर्वाद किस पार्टी को मिलेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!