July 3, 2021
एसपी अग्रवाल से मेयर और सभापति ने की मुलाकात
बिलासपुर. एसपी प्रशांत अग्रवाल का तबादला करते हुए अब उन्हें दुर्ग जिले की कप्तानी दी गई हैं। ऐसे में शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव , सभापति शेख नजीरुद्दीन और बाटु सिंह ने उनसे मुलाकात कर बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल की सराहना की मेयर यादव ने कहा कि एसपी अग्रवाल के कार्यकाल में शहर में आपराधिक मामलों में कमी आयी कई पुराने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा भी दिलाई। शहर में शान्ति व्यवस्था बनाने में एसपी अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई है।