August 12, 2022
जलभराव क्षेत्रों में पहुंचे महापौर, व्यवस्था बनाने दिए निर्देश
बिलासपुर. शहर में बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या सामने आई है। इससे वहां रहने वाले लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर शंकर नगर, पावर हाउस तोरवा व विवेकानंद नगर में जलभराव की समस्या सामने आने के बाद महापौर रामशरण यादव गुरुवार को मौके पर पहुंचे। यहां जलभराव के कारणों को नागरिकों से जाना तथा निगम के अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान शहर उपाध्यक्ष राम राकेश सिंह, मोती गंगवानी, पार्षद जुग्गा अवस्थी बाबी प्रधान, अजय व शंकर नगर के नागरिकों ने रेलवे की पानी निकासी की समस्या को बताया। महापौर यादव ने नगर निगम अमले को निकासी की व्यवस्था करने के लिए आदेश दिया। साथ ही रेलवे की नाली का पानी को बंधवा तालाब में भरने के लिए खोला गया।