December 5, 2022
महापौर ने किया विकास कार्य का भूमि पूजन
बिलासपुर. बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे 10 लाख की लागल से होगा विकास कार्य। आज भुमि पूजन किये महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरुद्दीन छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह एम आई सी मेम्बर अजय यादव ने। बिलासपुर नगर निगम के द्वारा प्रत्येक वार्ड मे विकास कार्य मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया के निर्देश व सफल मार्ग दर्शन मे जनता तक सङक नाली सफाई गार्डन बिजली पानी आदि की ब्यवस्था पहुंचाई जा रही है।इसी श्रृंखला मे आज विध्याउपनगर गंगाश्री जिम गली सहगल गली भरत रजक गली मे नाली स्लेप सी सी सङक कार्य हेतु 10 लाख की लागल से निर्माण किया जाना है। जिसका आज विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर एम आई सी मेम्बर राजेश शुक्ला सीताराम जसवाल जोन कमिश्नर आर एस चौहान इंजिनियर फरीद कुरैशी वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास शर्मा जगमोहन सिंह राघवेन्द्र सिंह इन्द्र कुमार ङे अमित दास जे के लहरे रवि राय रामस्वरूप शुक्ला जगदीश प्रसाद चन्द्र प्रकाश टोङर राजेश साहु संदीप मिश्रा गुङ्ङु चदेल मिठ्ठु मिश्रा छोटु मोईत्रा पियुष अग्रवाल टुकेश्वर कुर्रे बाबु लाल मानीक पुरी गजेन्द्र साहु जनक बंधे भरत रजक दिपक पाण्ङेय बाबु लाल बजारे दत्ता तंम्बोली रुपम राय अशीत कुरैशी रनवत चौहान पप्पु विष्ट आदि उपस्थित थे।
चार वार्डों में 40 लाख से होंगे कई विकास कार्य, महापौर यादव व सभापति नजीरुद्दीन ने किया भूमिपूजन : नगर निगम के चार वार्डों के नागरिकों को जल्द ही पानी निकासी के लिए आरसीसी नाली और चकाचक सड़क की सौगात मिलेगी। मेयर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने सोमवार को इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के निर्देश पर नगर निगम द्बारा हर वार्ड में सड़क, नाली, सफाई, गार्डन, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 24 से मेयर श्री यादव पार्षद भी हैं। यहां के नागरिकों ने मेयर से सीसी रोड व आरसीसी नाली की मांग की थी। उनका कहना था कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारहों माह परेशानी होती है। जर्जर सड़क से आवागमन करने में कठिनाई होती है। वार्ड क्रमांक 23, 27 व 28 के नागरिकों ने भी अपने पार्षदों के माध्यम से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। मेयर श्री यादव ने हर वार्ड के लिए 10-10 लाख रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भिजवाया था, जहां से इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने कहा कि दो साल कोरोना काल के कारण वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पाए हैं। अब कोरोना सामान्य होने पर शासन से राशि आ रही है। हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 10-10 लाख रुपए मिले हैं। नागरिकों की मांग और जरूरत के हिसाब से निर्माण कार्यों का इस्टीमेट बनाकर भूमिपूजन किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों के पूरे होने पर नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी। भूमिपूजन अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, योग आयोग के सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह, पार्षद सीताराम जायसवाल, लक्ष्मी साहू, जोन कमिश्नर आरएस चौहान, इंजीनियर फरीद कुरैशी, शिवा मुदिलयार, किशोरलाल गुप्ता, चंद्रनाथ चटर्जी, चंद्रहास शर्मा, जगमोहन सिह, राघवेंद्र सिह, इंद्र कुमार, अमित दास, जेके लहरे, रवि राय, रामस्वरूप शुक्ला, जगदीश प्रसाद, चंद्र प्रकाश टोडर, राजेश साहू, संदीप मिश्रा, मिठ्ठू मिश्रा, छोटू मोईत्रा, पीयूष अग्रवाल, टुकेश्वर कुर्रे, बाबूलाल मानिकपुरी, गजेंद्र साहू, जनक बंधे, भरत रजक, दीपक पांडेय, दत्ता तम्बोली, रूपम राय, रनवत चौहान, पप्पू विष्ट आदि उपस्थित रहे।