August 3, 2021
राजेन्द्र नगर स्कूल में महापौर ने बच्चों को बांटा किताब
बिलासपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 22 में महापौर रामशरण यादव के द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया साथ ही स्कूल परिसर पर वृक्षारोपण किया गया। महापौर रामशरण यादव ने बताया कोरोना के कारण पिछले एक साल से स्कूल बंद था। अब शासन ने गाइडलाइन जरिकर सोमवार से स्कूल खुल गया है बच्चे अब कक्षा में बैठकर अध्य्यन कर रहे हैं ऐसे में उन्हें पुस्तकें प्रदान की जा रही हैं। बच्चो के स्वास्थ्य का भी ध्यान शिक्षक रख रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए जो नियम है उन्हें पालन किया जा रहा है। अभिभावक भी सतर्क हैं बच्चो को स्कूल भेजने से पहले मास्क सेनेटाइजर दे रहे हैं। बच्चे भी कोरोना के प्रति जागरूक हैं। स्कूल खुलने से वो अपने ऑनलाइन पढ़ाई में जो समस्या आ रही थी उसे शिक्षकों के साथ साझा कर रहे हैं। उनके साथ वार्ड के पार्षद संगीता राजकुमार तिवारी, बाटू सिंह, स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।