पेंशन योजना के हितग्राहियों को मेयर ने बाटें कार्ड

बिलासपुर. नगर निगम सीमा क्षेत्र में जुड़ने के बाद नया वार्ड में भी अब योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों का कार्ड बनवाया गया जिसका महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दन ने सोमवार को टाउन हाल में वितरण किया। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि निगम के सभी वार्डों में पार्षदों को निर्देशित किया गया है। कि वो अपने वार्ड के हितग्राहियों को चयनित कर उनका फार्म भरवाकर विकास भवन में जमा करें ताकि योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा सकें इसी के तहत सोमवार को हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, भरत कश्यप, सीमा घृतेश, पार्षद श्याम पटेल, साई भास्कर, जोन कमीश्नर एसएन गुप्ता, रेणुका पिंगले, संदीप श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, दिनेश कौशिक, उप अभियंता रवि, रामायण कौशिक, राजेंद्र साहू और योगेंद्र देवांगन उपस्थित रहें।