September 21, 2021
					    							
												मेयर ने जोन क्रमांक 8 में पेंशन योजना के हितग्राहियों को बांटे कार्ड

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 8 में विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों को पात्र होने के बाद पेंशन कार्ड का वितरण किया। उनके साथ सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढेवल सहित अन्य मौजूद रहे।


 
																							 
																							