May 20, 2021
वार्ड 24 और 62 में मेयर ने बांटा सूखा राशन
बिलासपुर. नगर निगम द्बारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगो तक सूखा राशन पहुँचाया जा रहा है। महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 24, 62 सब्जी मंडी मुक्ति धाम चौक सरकंडा में 35 सफाई कर्मचारियों व अन्य जरुरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया । महापौर रामशरण यादव ने कहा है कि जरुरतमंद लोगों को इस विपत्ति काल में भुखा नहीं रहने दिया जाएगा। नगर निगम बिलासपुर हर जरुरतमंदों तक पहंुच कर उन्हें राशन वितरण कर रहा है। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला , मनीराम साहू, दसेराम खांडेकर, भरत जोशी,जयपाल मुदलियार, विकास सिह ठाकुर, शिवा यादव, उमेश सिदार, गुड्डा , धनश्याम महरोलिया, महेन्द्र यादव आदि मौजूद थे ।