September 9, 2021
महापौर ने किया पेंशन योजना का कार्ड वितरण
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों को जोन क्रमांक 1 में मंगलवार को कार्ड का वितरण किया गया इसी तरह बुधवार को जोन क्र मांक 2 तिफरा में 2० हितग्राहियों को पेशन योजना के कार्ड का वितरण मेयर और सभापति ने किया।
इंदिरा विहार में आयुष्मान कार्ड का वितरण
महापौर रामशरण यादव ने एसीसीएल इंदिरा विहार में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया महापौर ने बताया कि शासन ने च्वाईस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनवाने की छूट हितग्राहियों को दी है। जिसके बाद उन कार्डो का वितरण किया जा रहा है। इससे 5 लाख तक के इलाज हितग्राही योजना से जुडे अस्पतालों में करवा सकते हैं।