निगम सीमा में शामिल हुए 18 गांवों में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने महापौर ने दिल्ली में रखा प्रस्ताव, अधिकारियों की मिली सहमती

बिलासपुर. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नई दिल्ली में अमृत 2.0 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का कार्यक्रम आयोजित किया था जहां नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ महापौर रामशरण यादव भी पहुंचे हुए थे कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही महापौर यादव ने केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा कर बिलासपुर नगर निगम में जुड़े 18 गांवो तक भी केंद्र शहर की अमृत मिशन योजना का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी सहमती दी अब बिलासपुर शहर के साथ ही नगर निगम सीमा में शहर से लगे तिफरा नगर पालिका, सिरगिट्टी नगर पंचायत, नगर पंचायत संकरी और ग्राम पंचायतों में मंगला, उसलापुर, अमेरी, घुरू, परसदा, दोमुंहानी, देवरीखुर्द, मोपका, चिल्हाटी, लिगियाडीह, बिजौर, बहतराई, खमतराई, कोनी और बिरकोना समेत 18 गांवो में भी अमृत मिशन के तहत शुद्ध पानी पहंुचाने के लिए काम किया जाएगा।