मेयर रामशरण ने चेट्रीचंड्र पर निकली शोभायात्रा का किया स्वागत

बिलासपुर.  सिंधी समाज ने चेट्रीचंड्र पर गुरुवार को हेमूनगर से भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें नयनाभिराम झांकियां भी शामिल थीं। जैसे ही शोभायात्रा राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने पहुंची, जय झूलेलाल की जयघोष से वातावरण गूंज उठा। यहां मेयर रामशरण यादव, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने फूलमालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया और भगवान झूलेलाल से नगर में सुख, शांति बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने शोभायात्रा में शामिल सिंधी समाज के लोगों और बच्चों को पेयजल, फ्रूटी, चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, सुरेश टंडन, परेदशी राज, सीताराम जायसवाल, पार्षद श्याम पटेल, उमेश चंद्र कुमार, समीर अहमद, बद्री यादव, रणजीत सिंह खनूजा आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!