किलावार्ड में 15 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का महापौर रामशरण यादव ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 35 किलावार्ड मे 15,45000 की लागत से सडक निर्माण का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव ने शनिवार को किया। वार्ड में अब सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा महापौर रामशरण यादव ने बताया कि महिनों से इस सड़क को बनवाने के लिए नागरिकों की मांग थी जिसको ध्यान में रखते हुए। भूमिपूजन किया गया सड़क बन जाने से वार्डवासियों को आवगमन के लिए एक अच्छा सड़क मिल जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला। एमआईसी सदस्य अजय यादव , सीताराम जायसवाल , वार्ड पार्षद प्रियंका उत्तम यादव , एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता , ब्लाक कांग्रेस कमेटी ०2 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला , शिवप्रताप साव , राम दुलारे रजक, आदेश पाण्डेय , सालिक राम गुप्ता , उत्तम यदाव, जोन क्रमांक ०5 के जोन कमीशनर प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा ,सहायक अभियंता भूषण पैकरा एवं वार्डवासी उपस्थित रहें।
कोनी स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने किया। अतिरिक्त कक्ष निर्माण की लागत 4.5० लाख रुपए आएगी। वार्ड पार्षद मनीष गढ़ेवाल ने बताया कि अतिरिक्त कक्ष की मांग लंबे समय से थी, आज पूरा हो गया। वहीं भूमिपूजन के बाद महापौर रामशरण यादव ने स्कूल परिसर में ही जिम का उद्घाटन किया। युवाओं की मांग थी कि वार्ड में एक जिम खोला जाए, वह मांग भी आज पूरी हो गई। वहीं स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, स्कूल के प्राचार्य अर्चना शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।
कुदुदण्ड में नाली जाम की शिकायत मिलने पर महापौर रामशरण यादव ने मौके पर पहुंचे। मौके पर एक्सीवेटर बुलवाकर नाले से मलबा व कचरा को बाहर निकलवाया। निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया गया कि जहां भी भवन व अन्य निर्माण कार्य चल रहे हो वहां मकान मालिकों चेतावनी देने के लिए कहा है कि मलबा व कचरा को नाली में न डाले, जिससे नाली जाम हो जा रहा है, नाली का गंदा पानी सडक़ में बहने लग रहा है।