छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के कैलेंडर का महापौर ने किया विमोचन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस जिला शाखा बिलासपुर द्वारा नव वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन बिलासपुर नगर के महापौर  रामशरण यादव  के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर  राम शरण यादव ने कर्मचारी कांग्रेस की इस कैलेंडर जारी होने पर सभी  अधिकारी कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारी अधिकारी शासन की रीढ़ होते हैं और सभी सामंजस में कार्य करते हैं और पूरे वर्ष भर शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम करते हैं ।ऐसे अवसर पर में सभी को शुभकामनाएं देता हूं।इस अवसर पर राजेन्द्र दवे कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, एस पी पाटनवर, विनोद कुमार तिवारी उप प्रांताध्यक्ष, अरुण पांडेय जिलाध्यक्ष बिलासपुर, प्रवीण गुप्ता जिलाध्यक्ष कोरबा, संतोष यादव, साहब खान, शब्बीर खान, सौमित्र मिश्रा, दिनेश कोचर, नरेन्द्र राठौर, प्रशांत मोकाशे कैलाश गजभिये, मिलिंद दिघरस्कर, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!