निरीक्षण के दौरान मेयर ने दिखाई सख्ती, दो सफाई ठेकेदारों को पेनालटी, 6 को नोटिस


बिलासपुर. मेयर ने सफाई कार्य के निरीक्षण में ठेके दारों के द्बारा दर्शाय जा रहें मजूदरों से 25 प्रतिशत कम मजदूर रख कर काम कराया जा रहा था। ऐसे में 2 ठेकेदारों को पेनालटी और 6 ठेकेदारों को नोटिस थमाया है। ज्योति ट्रेडर्स संचालक अजय ताम्रकार द्बारा कम मजदूरों को रख कर काम कराया जा रहा था। 66 कर्मचारियों में से 15 कर्मचारी निरीक्षण के दौरान नहीं मिले। वहीं केजीएन ठेकेदार को 70 कर्मचारी रखा था, लेकिन 25 कर्मचारी कम मिले। ऐसे में मेयर रामशरण यादव और सफाई विभाग के चेयरमेन राजेश शुक्ला ने इन दोनो ठेकेदारों को 5000-5000 रूपय का पेनालटी लगाया गया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मेयर ने ठेकेदारों के अंदर में काम करने वाले को पीएफ और जीएफ नहीं काटने की लगातार शिकायत मिल रही है। महापौर के निर्देश पर नाली सफाई के 6 ठेकेदारों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि किन-किन कर्मचारियों को कब कब से पीएफ जीएफ काटा गया है। ठेकेदार संदीप राय, अजय ताम्रकार, पंकज तिवारी, नीरज सिंह ठाकुर, सतीश सिंह और केजीएन को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी हैं।

लगातार मिल रही शिकायत
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि सफाई निरीक्षण के दौरान लगातार सफाई कर्मचारियों की शिकायत मिल रही है कि ठेकेदार पीएफ का पैसा प्रतिमाह जमा नहीं कर रहें है। ऐसे में ठेकेदारों से जानकारी मांगी गई है। वहीं निरीक्षण में तय सीमा से कम कर्मचारी मिल रहें है। पेनालटी लगाने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!