October 14, 2021
तीन जगह रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होंगे महापौर
बिलासपुर. दशहरा उत्सव की तैयारी शहर में पूरी हो गई है। इस बार तीन स्थान पर रावण दहन कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव शामिल होंगे। सरकंड़ा मुक्तिधाम चौक के पास वार्ड नंबर 62 में महापौर रामशरण यादव एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला के साथ शामिल होगा। इसके बाद मुगेली नाका मैदान में विजय दशमी के कार्यक्रम में शामिल होगे। इसके बाद पूर्व महापौर राजेश पांडे के साथ विनोचा कॉलोनी के गार्डन में आयोजित विजय दशमी कार्यक्रम में शामिल होगे। महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ओंकार शर्मा को निर्देश भी दिया कि शहर में जहां-जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है। वहां पंडाल के आस-पास विश्ोष सफाई अभियान चलाएं ताकि समिति प्रबंधन को किसी तरह की परेशानी न हो।