मेयर यादव ने अधीक्षण यंत्री से पूछा-3-4 माह में बिजली आने पर एक्सट्रा चार्ज कौन भरेगा

बिलासपुर. बिजली बिल तीन-चार माह में एक बार आने की शिकायत सुनते ही मेयर रामशरण यादव ने तत्काल एसी अमर चौधरी को मोबाइल कॉल किया और पूछा कि एक साथ चार माह का बिल आने पर उसका एक्सट्रा चार्ज कौन भरेगा। उन्होंने नागरिकों को बिल पटाने में हो रही परेशानी और छत्तीसगढ़ सरकार हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं दिलाने पर जमकर नाराजगी जाहिर की और उन्हें हर माह समय पर बिजली बिल भ्ोजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
महापौर यादव ने सोमवार को जोन क्रमांक 8 के वार्ड क्रमांक 64 बिरकोना स्थित मां महामाया मंदिर के पास जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। शुरुआत में नागरिकों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्हें हर माह बिल देने के बजाय तीन से चार माह में बिल दिया जा रहा है, जिसके चलते एक्सट्रा चार्ज के साथ ही 5 से 1० हजार रुपए बिल आ जाता है, जिसका भुगतान करने में उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने मेयर से हर माह बिल की व्यवस्था कराने की मांग की। नागरिकों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए मेयर श्री यादव ने मौके से ही एसी चौधरी को कॉल कर कहा कि जब यहां के नागरिक हर माह बिजली बिल पटाने के लिए तैयार हैं तो आप लोग दो तीन-माह में बिल क्यों भ्ोजते हैं। हर माह बिल पटने पर आपके विभाग को ही आय होगी। एसी चौधरी ने अगले माह से समय पर बिल भ्ोजने का भरोसा दिलाया है। जन चौपाल में नागरिकों ने मांग, समस्या और शिकायत से संबंधित 84 आवेदन दिए हैं। इसमें मौखिक 68 व लिखित 16 अर्जियां शामिल हैं। ज्यादातर नागरिकों ने आवास, राशन कार्ड व पेंशन की मांग की है, जिसे समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा को दिए गए हैं। वार्डवासी रूप नारायण ने खरीफ फसल के कटते तक लावारिस जानवरों को रखने की व्यवस्था करने की मांग की है। जन चौपाल में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, वार्ड पार्षद अंजली संतोष दुबे, जोन 8 की टीम, वार्डवासी रूप नारायण, मनीष विश्वकर्मा, देवा साहू, बूटी साहू, मथुरा बरेठ समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
तालाब की सुरक्षा व आवागमन के लिए रास्ते का मिला तोहफा
नागरिकों ने बताया कि निस्तारी तालाब का मेढ़ ढह गया है, जिसके चलते तालाब का पानी बह गया है। उस मेढ़ से सालों से नागरिक आवागमन करते आ रहे थ्ो। अब उन्हें रास्ते की समस्या आ गई है। मेयर श्री यादव ने जोन कमिश्नर तिवारी को तालाब का रास्ता चौड़ा कर मेढ़ को कटाव से रोकने के लिए रिटर्निंग वाल का निर्माण कराने का निर्देश दिए। उन्होंने यह काम जल्द ही शुरू करने कहा है, ताकि नागरिकों को समस्या से निजात मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!