November 22, 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ड्राई डे घोषित करने पर महापौर यादव ने सीएम बघेल का जताया आभार

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ड्राई डे घोषित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद, यादव समाज के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 19 अगस्त को प्रदेश भर में शराब की दुकानें बंद करने के साथ ही शहरों की सीमा के भीतर स्लाटर हाउस और मांस बिक्री की दुकानों को भी बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए यादव समाज की तरफ से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का ह्रदय से आभार।  महापौर रामशरण यादव ने बताया कि श्री कृष्ण भगवान यादव समाज के ईष्ट देव है। समाज ने मांग की थी कि जन्माष्टीमी पर्व पर प्रदेश में मंदिरा दुकाने बंद रहें। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने गुरुवार को ड्राई-डे और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पशु वध गृह बंद रखने के संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशु वध गृह एवं मांस बिक्री दुकानें बंद रहेगी। वहीं प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रखे जाएंगे। जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्तों द्बारा अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बंधावापारा तालाब बन चुका है शहर के लिए नया टूरिस्ट स्पाॅट, आस-पास के जिलों से भी पहुंच रहें लोग
Next post VIDEO : 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव
error: Content is protected !!