मेयर यादव ने 49 हितग्राहियों को दिया गुमटी का अधिकार पत्र

बिलासपुर. ये जो गुमटियां आपको दी जा रही हैं। ये आपकी अचल संपत्ति हैं। इसलिए इसे आप किसी को किराए देने के बजाय खुद ही चलाएं, क्योंकि किराएदार कहीं उसमें प्रतिबंधित व्यवसाय करते पकड़े गए तो जिम्मेदारी आप लोगों की होगी। ये बातें मेयर रामशरण यादव ने गुरुवार को विकास भवन के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित गुमटी वितरण समारोह में कहीं। इस दौरान मेयर श्री यादव व प्रभारी आयुक्त वासु जैन ने मुक्तिधाम सरकंडा के 14 और डीएलएस कॉलेज अशोक नगर के 35 हितग्राहियों को गुमटी का अधिकार पत्र सौंपा। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल चाहते हैं कि कोई भी रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर न भटके। इसलिए उन्होंने नगर पालिक निगम क्ष्ोत्र के अंतर्गत फेरीवालों को मॉडñूलर कियोस्क गुमटी वितरण की योजना बनाई है। इसके तहत पंजीकृत वेंडरों को गुमटियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकंडा में इससे पहले भी गुमटियों का वितरण किया गया था, जिसमें से कुछ हितग्राहियों ने गुमटियों को किराए पर दे दिया है। अभी शिकायत मिली है कि किराएदार वहां पर गलत सामान बेच रहा था, जिसे पुलिस पकड़ कर ले गई है। आयुक्त श्री जैन ने कहा कि सरकार ने यह योजना आपकी तरक्की के लिए बनाई है। इसलिए आप सरकार की मंशानुसार काम करेंगे तो हम भी आपको सपोर्ट करेंगे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, परदेशी राज, पार्षद अब्दुल इब्राहिम, सुरेश टंडन, श्याम पटेल, विनोद ताम्रकार, रवि साहू, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल के अलावा सभी जोन कमिश्नर व निगम के अधिकारी-कर्मचारी और हितग्राही उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!