November 18, 2022
मेयर यादव ने 6 वार्डों को दी 62.47 लाख के विकास कार्यों की सौगात
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम के छह वार्डों को करीब 62.47 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। हर वार्ड में आरसीसी रोड और नाली का निर्माण किया जाएगा। निर्माण पूरा होते ही यहां के नागरिकों को आवागमन के साथ ही गंदा पानी निकासी की सुविधा मिल जाएगी। मेयर श्री यादव, एमआईसी सदस्य अजय यादव व राजेश शुक्ला ने गुरुवार को छह वार्डों में इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रमांक 32 सत्यम चौक से मगरपारा चौक तक आरसीसी नाली, प्री कास्ट स्लैब, वार्ड क्रमांक 33 चंदुवा भाठा निराला नगर, डीपी विप्र कॉलेज से कोलकाता स्टूडियो तक आरसीसी नाली, प्री कॉस्ट स्लैब, वार्ड क्रमांक 34 राजेश मिश्रा गली में आरसीसी नाली, सीसी रोड नवीनीकरण, वार्ड क्रमांक 35 राजीव गुप्ता के मकान से टिल्लू बंजारे के घर तक आरसीसी नाली, सीसी रोड नवीनीकरण, वार्ड क्रमांक 36 मनीष पान ठेला से मधुबन रोड तक, दुर्गा केंवट के घर से राज कुमार के घर तक मदरियां गली में आरसीसी नाली, प्री कॉस्ट स्लैब, वर्मा बाड़ा गली में सीसी रोड नवीनीकरण, मरम्मत व वार्ड क्रमांक 37 विशु दादा के घर से पांडेय के घर तक, खोलबहरा कश्यप के घर से राजेंद्र वर्मा के घर तक, साहू गली शारदा मंदिर के पास, कमल टहलानी के घर से शीतला छिरवानी के घर तक आरसीसी नाली और प्री कॉस्ट स्लैब का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल, पार्षद स्वर्णा शुक्ला, रंगानादम, दुर्गा सोनी, प्रियंका उत्तम यादव, बंधु मौर्य, लक्ष्मी कृष्णा रजक व निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।