महापौर यादव ने लिंक रोड में बोर का उद्घाटन किया

बिलासपुर. लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले करीब 1000 परिवारों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सांसद विवेक तन्खा के मद से यहां कराए गए बोर से इनकी प्यास बुझेगी। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने गुरुवार को जैसे ही बोर का उद्घाटन किया, आसपास रहने वाले नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।वार्ड क्रमांक 26 शहीद असफाक उल्ला में शामिल लिंक रोड एरिया में सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। बरसात के दिनों में तो जैसे-तैसे यहां रहने वाले करीब 1000 परिवार पेयजल की व्यवस्था कर लेते थ्ो, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें गर्मी के दिनों में होती थी। इस वार्ड का प्रतिनिधित्व नगर निगम के सभापति श्री नजीरुद्दीन करते हैं। नागरिकों ने पेयजल की समस्या को लेकर सभापति से मुलाकात की और एक बोर खनन कराने की मांग की, जिस पर उन्होंने उन्हें जल्द ही समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया था। महापौर श्री यादव व सभापति की मांग पर राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने बुखारी पेट्रोल पंप के पास बोर खनन के लिए अपनी निधि से राशि स्वीकृत की। गुरुवार को मेयर व सभापति ने जैसे ही बिजली का बटन दबाया, बोर से जल की धारा बहने लगी। पर्या’ मात्रा में पानी निकलते देख वहां मौजूद नागरिकों ने भी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद अब्दुल खान, रवि साहू, संजू मलिक, सोनू विश्वकर्मा, पप्पू शुक्ला, नज्जू भाई, शिवा नायडू, अर्जुन सिंह, अनुराग दुबे, जावेद आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!