June 30, 2023
6 लाख की लागत से देवांगन समाज के भवन में बन रहा मंच महापौर यादव ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 54 बहतराई रोड स्थित देवांगन समाज के समुदायिक भवन में पार्षद निधि के 6 लाख रूपए से मंच निर्माण का भूमि पूजन गुरूवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव एवं विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य अजय यादव, बजरंग बंजारे रहे। महापौर यादव ने कहा कि समाज के समुदायिक भवन में मंच बन जाने से यहां समाजिक कार्यक्रम आसानी से हो पाएगें। समाज के सदस्यों की यह पुरानी मांग थी। जिसे वार्ड पार्षद रामप्रकाश साहू ने अपनी निधी के 6 लाख रूपए देकर पूरा कराया है। इस दौरान अहिल्या, राकेश वर्मा एवं देवांगन समाज के अध्यक्ष शिव देवांगन संरक्षक द्बारिका देवांगन, प्रकाश देवांगन, रमेश देवांगन, राज देवांगन, कमल कश्यप, अनिल यादव सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक व ज़ोन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।