मिशन अमृत और स्वच्छता 2.0 में शामिल होने दिल्ली जाएंगे महापौर यादव

बिलासपुर. आवासन ओर शहरी कार्य मंत्रालय ने नई दिल्ली में मिशन अमृत 2.0 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरूवात करेगी जिसमें छत्तीसगढ़ से नगरिय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ ही बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर, अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की 1 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे यहां मिशन अमृत 2.0 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होगे। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि वहां आवासन और शहरी मंत्री सहित मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर बिलासपुर में चल रही योजनाओं की जानकारी देगे साथ ही बिलासपुर शहर के विकास के लिए अन्य योजनाओं के संचालन के लिए भी कहेगे। उनके साथ ही नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष चंद्रश्ोखर चंद्राकर, बालोद के विकास चोपड़ा और पाटन के अध्यक्ष भुपेंद्र कश्यप, नगर निगम कोरबा के आयुक्त कुलदीप शर्मा और धमतरी के आयुक्त मनीष मिश्रा के साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव अलरमेलमंगई डी., कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर सौमिल रंजन चौबे, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण आशीष कुमार टिकरिहा, मुख्य अभियंता संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भागीरथ वर्मा, असिस्टेंट प्रोजक्ट मेनेजर राज्य शहरी विकास अभिकरण हर्षित अजमानी और टीम लीटर स्वच्छ भारत मिशन के नीतेश शर्मा भी दिल्ले जाएंगे।