वार्डों में महापौर का निरीक्षण जारी
बिलासपुर। नगर निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक 4 के वार्ड-29 में बुधवार को महापौर ने निरीक्षण कर सड़क एवं नाली व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। महापौर वार्डों में लगातार भ्रमण कर सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण और नाली कार्यों की जानकारी ले रही हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मौजूद आम नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने अपनी मुख्य समस्या महापौर के सामने रखी। नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था बाधित हो गई है, जिसके कारण बारिश के समय पानी भर जाता है और लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे विभाग ने पानी निकासी वाले मार्ग को बंद कर दिया है, जिसके कारण पानी का बहाव रुक रहा है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्या की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने तत्काल रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालने की बात कही। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।


