मीडिया के विद्यार्थियों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां

वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ऑनलाइन फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी विषय पर दो दिवसीय (24 -25 मार्च) राष्‍ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला की अध्‍यक्षता कर रहे विश्‍वविद्यालय के जनसंचार, विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे ने कहा कि डिजिटल के दौर में भी एनॉलॉग फोटोग्राफी जीवित है। तस्‍वीरें खींचने के लिए कैमरे की तकनीकी का ज्ञान और अवलोकन की गहरी समझ की आवश्‍यकता होती है। कैमरे की बारीकियों की समझ बढ़ाने के लिए यह कार्यशाला एक अवसर है। कैमरे से संबंधित जानकारी देते हुए कार्यशाला के विशिष्‍ट वक्‍ता पी.टी.आई. नई दिल्‍ली के श्री अरुण शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी की बारीकियां सीखने तथा उन्‍हें व्‍यावहारिकता में लाने से ही सफलता मिलेगी।

फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए निरंतर अभ्‍यास एवं संयम जरूरी है। कार्यशाला के विशेष वक्‍ता चण्‍डीगढ़ विश्‍वविद्यालय, मोहाली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिशिर कुमार सिंह ने स्‍पीड, अपर्चर, आई.एस.ओ. और प्रकाश से संबंधित तथ्‍यों को प्रतिभागियों से परिचत कराया। कार्यशाला के दो तकनीकी सत्रों में प्रश्‍नोत्तरी सत्र में विशिष्‍ट वक्‍ता और विशेष वक्‍ता ने प्रतिभागियों के प्रश्‍नों का उत्तर दिया। क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश कुमार दुबे ने सभी अतिथियों एवं ऑनलाइन माध्‍यम से जुड़े सभी प्रतिभागियों का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि तस्‍वीरें हमारे जीवन में हो रहे बदलाव के निर्णायक पलों को रेखांकित करते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे तकनीक के समझ के साथ फोटोग्राफी को बेहतर बनाने का प्रयास करें।  कार्यशाला के पहले दिन का संचालन बी.जे.एम.सी. के सहायक- आचार्य डॉ. अख्‍तर आलम और डॉ. संतोष मिश्रा ने किया  तथा धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ. शिखा शुक्‍ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज के सभी अध्‍यापकगण, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!