सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा महिला सत्संग की अध्यक्ष बनी मीना सलूजा

बिलासपुर. गोड़पारा में स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा में महिला स्त्री सत्संग का चुनाव संपन्न हुआ ।जिसमें 2022 से लेकर 2024 तक के लिए अध्यक्ष पद के रूप में मीना सलूजा को सर्वसम्मति से चुना गया, इसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने अपना ब्योरा लेखा-जोखा हिसाब की पूरी किताब नई अध्यक्ष को सौंपी। मीना सलूजा के अध्यक्ष बनने से पूरे समाज में हर्ष का माहौल व्याप्त है लंबे समय से सेवा कार्य में जुड़ी मीना सलूजा सेंट्रल गुरुद्वारा के सेवा कार्य में लंबे समय से लगी हुई है, इसलिए उन्हें सर्वसम्मति से एक स्वर में अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीना सलूजा को सिरोपा पहनाकर सम्मानित भी किया गया इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा के समस्त सदस्य मौजूद रहे.. इस दौरान जगजीत उपवेजा, निर्मलजीत छाबड़ा, पप्पी उपवेजा, नीना सलूजा, सुदेश सलूजा, लखबीर कौर, ज्ञान बहनजी, सत्यरानी, सतनाम कौर सलूजा, भूपिंदर कौर मौजूद रहे। बता दे कि मीना सलूजा बिलासपुर में सामाजिक सेवा कार्य में संलग्न रहने वाले चंचल सलूजा की माताजी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!