November 21, 2024

मीनाक्षी शेषाद्रि, राहुल रॉय और दीपक तिजोरी ने रॉनी रॉड्रिग्स के साथ दिवाली उत्सव में वंचितों के साथ बांटी खुशियां

मुंबई/अनिल बेदाग : बॉलीवुड की ‘दामिनी” मीनाक्षी शेषाद्रि, राहुल राय और दीपक तिजोरी पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के सीएमडी रॉनी रॉड्रिग्स के दीवाली सेलिब्रेशन में गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे।
इस समारोह में रॉनी रॉड्रिग्स द्वारा उनकी ऑफिस के पूरे कॉम्प्लेक्स के हाउसकीपिंग, सिक्युरिटी के लोगों और वर्कर्स को उपहारों के वितरण में प्राथमिकता दी गई। उन्हें सम्मान राशि भी दी गई ताकि समाज के वंचित लोग भी दीवाली का जश्न मना सकें। रॉनी रॉड्रिग्स की इस पहल की सभी सेलेब्रिटीज़ ने सराहना की, जिनके हाथों तमाम लोगों को गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
दीवाली की हार्दिक बधाई देते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि मेरे हाथों कुछ जरूरतमंदों को दिवाली के उपहार मिले हालांकि यह रॉनी रॉड्रिग्स की बहुत अच्छी पहल है और यहां आना मेरे लिए सच्ची खुशी साबित हुई।”
दीपक तिजोरी ने कहा कि रॉनी रॉड्रिग्स इंसान बहुत अच्छे हैं। वह सभी को एक समान नज़र से देखते हैं और लोगों को खुश करने की दिशा में लगातार कार्य करते रहते हैं। वह अपने स्टाफ को छुट्टियां मनाने के लिए लंदन तक लेकर जाते हैं। ऐसी दरियादिली आज के दौर में कहाँ देखने को मिलती है। आज हम सब को यहां गिफ्ट बांटने के लिए उन्होंने बुलाया है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी तो सोचा करता था कि काश मुझे मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ एक फ़िल्म करने का मौका मिले। राहुल राय को तो यह मौका मिला, मुझे नहीं मिला मगर मीनाक्षी जी के बगल में मुझे आज बैठने को मिला, यह मेरे लिए यादगार लम्हा रहा।”
राहुल राय ने भी सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और रॉनी रॉड्रिग्स की इस अनूठी पहल को सराहा।
रॉनी रॉड्रिग्स ने सब को दिवाली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि लोगों को खुश करके मुझे खुशी और सुकून मिलता है। जो दूसरों के लिए जीता है वही सच्चा इंसान होता है। बड़ी खामोशी और बिना किसी शोर शराबे के नेक कार्य करते जाते हैं। अगर कोई उन्हें धन्यवाद भी करता है तो वह कहते हैं कि गॉड को थैंक्स बोलो। हम तो केवल एक जरिया हैं, देने वाला वही है।
जब भी रॉनी रॉड्रिग्स का बर्थडे हो या कोई विशेष मौका हो, वह अपने सभी स्टाफ को एक समान ट्रीटमेंट देते हैं। जब वह लंदन लोगों को लेकर जाते हैं तो वहां सभी के साथ एक जैसा बर्ताव होता है, सभी एक ही होटल में ठहरते हैं, एक ही जगह पर खाना खाते हैं और वह खुद भी साथ में रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि रॉनी रॉड्रिग्स हमेशा परोपकार के काम में लगे रहते हैं। वह कुछ अनाथ स्कूलों के बच्चों की देखभाल भी करते रहे हैं। उन के दिवाली समारोह में बड़ी संख्या में मीडिया वाले भी शामिल हुए और उन्होंने सभी को बेहतरीन मीडिया किट दी, जिसमें स्मार्ट फोन भी था। सोशल मीडिया के इस युग मे स्मार्ट फोन मीडिया वालों के बहुत काम आता है। रॉनी रॉड्रिग्स ने मोबाईल भेंट कर उनके काम को आसान करने की दिशा में सहयोग दिया। उनकी इस दरियादिली की सभी ने तारीफ़ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सान्या मल्होत्रा, मेधा शंकर और मिमी चक्रवर्ती जॉय पर्सनल केयर के नवीनतम टीवीसी में प्रमुख उत्पाद हनी एंड आलमंड्स बॉडी लोशन को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए
Next post गुडनाइट और भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी ने महाराष्ट्र में आयोजित बाल रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन में मच्छर जनित रोगों के खिलाफ संघर्ष में रोकथाम को बताया महत्वपूर्ण
error: Content is protected !!