स्वर्णिम विजय मशाल आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न


बिलासपुर. 1971 युद्ध में भारत की पूर्ण विजय की स्वर्णिम 50वीं वर्षगांठ देश के सबसे सक्रिय पूर्व सैनिक संगठन सिपाही (सोल्जर्स, इंडिपेन्डेन्ट प्रो-एक्टिव एलाईन्स टू आनर इंडिया) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में मनायी जाएगी। स्वर्णिम विजय मशाल का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को चिल्फी घाटी से प्रारंभ होगा। 18 अक्टूबर को बिलासपुर जिले में मोटर साईकिल रैली के साथ भोजपुरी टोल प्लाजा पर इस कार्यक्रम की शुरूवात सवेेरे 9 बजे होगी। जिले में स्वर्णिम विजय मशाल 1971 के सफल संचालन के लिए आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती जयश्री जैन की अध्यक्षता में मंथन सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए दायित्व सौंपे गए। 18 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे युद्ध स्मारक अमर जवान सीएमडी चैक पर शहीदों का सम्मान एवं नागरिक शपथ कार्यक्रम होगा। 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड में शहीदों का सम्मान किया जाएगा। 3 बजे लखीराम अगव्राल आडिटोरियम में स्कूल एवं काॅलेजों के छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम 6 बजे संपूर्ण राज्य छत्तीसगढ़ में दीप उत्सव (दीपावली) मनाया जाएगा।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र पटेल, सिपाही के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!