“हाथ से हाथ” जोड़ो पदयात्रा को लेकर कांग्रेस भवन में हुई बैठक

बिलासपुर. ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन ने 23 जनवरी को कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की । बैठक में 26 जनवरी से ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 में होने वाली  बूथ स्तर पदयात्रा ” हाथ से हाथ ” जोड़ो को लेकर विस्तृत विचार -विमर्श किया गया । उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से ब्लाक 01 में  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम किया जाएगा ,पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता तक पहुंचाया जाएगा एवं केंद्र की मोदी सरकार के झूठे वादों को बेनकाब किया जाएगा,साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्ष के कुशासन ,भ्रष्टाचार को भी उजागर किया जाएगा। बैठक में शहर पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बाजपेयी, ब्लॉक् 1 के प्रभारी समीर अहमद, ब्लॉक 1 के अध्यक्ष जावेद मेमन, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नज़रुद्दीन, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, जोन 1 अध्यक्ष काशी रात्रे, जोन 2 अध्यक्ष विनय वैद्य, पार्षद रामशंकर बघेल, सीताराम जायसवाल, भास्कर यादव,सिमा घृतेश, शहज़ादी कुरैशी, स्वर्णा शुक्ला,भरत कश्यप, पार्षद प्रत्याशी अंकिता भोई, श्याम लाल चंदानी, आशीष तापसे, चंद्र प्रदीप बाजपेयी, महिला कांग्रेस नेत्री मंजू त्रिपाठी, अफ़रोज़ खान युवा कांग्रेस से आसिफ खान, मो अयाज़, रेहान रज़ा, हिमांशु कश्यप,विराज रजक,ओमप्रकाश मानिकपुरी, वरिष्ठ कांग्रेस से पप्पी भंडारी,हरवेंद्र शुक्ला, अर्जुन सिंह उपस्तिथ थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!