रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने कांग्रेस भवन में बैठक संपन्न
बिलासपुर . ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 11 सितम्बर को कांग्रेस भवन में बैठक की , बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित 13 सितम्बर को रेल रोको आंदोलन पर चर्चा हुई । बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व महापौर राजेश पांडेय ,प्रदेश संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह बाटू ,मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम,महिला अध्यक्ष सीमा घृटेश,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी , सुनील शुक्ला, राजू साहू, बिहारी देवांगन, लक्ष्मी साहू,गीतांजलि कौशिक, आदित्य दीक्षित, रमेश सूर्या, रामरतन कौशिक, रांम चन्द पैकरा,समीर अहमद,तजम्मुल हक,काशी रात्रे,विनय वैद्य,मनोज शर्मा,सन्दीप बाजपेयी,कमल गुप्ता ,लक्ष्मी जांगड़े,अर्जुन सिंह,करम गोरख,पुनाराम कश्यप,अजित सदन आदि उपस्थित थे ।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर 13 सितम्बर को पूरे छत्तीसगढ़ में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा , इसको लेकर आज कांग्रेस भवन में बैठक हुई है जिसमे निर्णय लिया गया कि कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी और रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) कोटा स्टेशन में बेलगहना ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलगहना स्टेशन में ,बिल्हा ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिल्हा स्टेशन में ,मस्तूरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी जयराम नगर स्टेशन में रेल रोकेंगे ,तखतपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ( शहर / ग्रामीण ) सकरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ,बेलतरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी . सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी . रतनपुर (ग्रामीण )ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के मुख्य स्टेशन में रेल रोकेंगे , जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि रेल के परिचालन एवं बंद ट्रेन के स्स्टापेज पुन चालू करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी लगातार आंदोलन करती आ रही है , ज़िला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व में ज़िले के प्रत्येक स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन .जीएम ऑफिस का घेराव -प्रदर्शन किया , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव के निवास का घेराव -प्रदर्शन किया ,तत्कालीन पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के घर के सामने घेराव -प्रदशर्न कर विरोध जताया है ,जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय मंत्री को रमन यूनिवर्सिटी कोटा के सामने भी काला झंडा दिखाया फिर केंद्र सरकार ने यात्री गाड़ी की परिचालन को व्यवस्थित नही की ,इस बार बड़ा आंदोलन किया जाएगा और केंद्र की गूंगी बहरी मोदी सरकार को जगाने का काम किया जाएगा , छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ केंद्र सरकार लगातार दुर्व्यहार कर रही है ,उनके अधिकारों को छीन रही है ,अब कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक कि लड़ाई लड़ेगी ,।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी ,पार्षद दल, शहर कांग्रेस के सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01,02,03,04 ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सेवादल, एनएसयूआई, सहित सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी ,तखतपुर ब्लाक कांग्रेस, सकरी ब्लाक कांग्रेस और बेलतरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी 13 सितम्बर को सुबह 11.00 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन बिलासपुर में धरना-प्रदर्शन कर रेल रोकेगी ,
विजय पांडेय ने कहा रेल भारत की जीवन रेखा है ,जो उत्तर से दक्षिण को और पूर्व से पश्चिम को जोड़ती है ,रेल विकास का पर्याय है ,जिसमे किसान ,मजदूर, छोटे व्यापारी ,दूध वाले ,खोमचे वाले, मूंगफली ,चना बेचने वाले बेचकर अपना जीवन यापन करते है ,पैसेंजर गाड़ी बन्द होने से एक तरह से देश के विकास की गति रुक सी गई है , लोगो को दैनिक जरूरत की चीजे मिल नही रही है , केंद्र की मोदी सरकार अब तक 67780 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर चुकी ,विभिन्न कारण बता कर किन्तु नरेंद्र मोदी के मित्रो के गुड्स ट्रैन अनवरत चल रही है , यह केंद्र सरकार की सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है ,जब ट्रेनों की परिचालन बन्द है फिर देश के स्टेशनो का आधुनिकीकरण क्यो किया जा रहा है ? सीधा सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेशनों को भी अपने मित्र उद्योगपति को बेचने के फिराक में है पैसा गरीब जनता की और स्टेशन उद्योगपति की ये कैसा अन्याय है गरीब जनता के साथ ?