May 31, 2022
देसहा यादव समाज की 5 जून को महादेव घाट रायपुरा में बैठक
रायपुर. छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की आगामी बैठक दिनांक 5 जून 2022 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की सभा भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर में रखा गया है। छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रामजी यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के अध्यक्ष शोभाराम यादव की विशेष उपस्थिति में बैठक समान्य सभा के रुप में आयोजित होगी। इस बैठक में समस्त देसहा यादव समाज के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण, सदस्य गण अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।